scriptसीएम योगी पर आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में डाॅक्टर गिरफ्तार | Doctor arrested for posting comments against CM Yogi Adityanath | Patrika News
गोरखपुर

सीएम योगी पर आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में डाॅक्टर गिरफ्तार

पुलिस ने की लगातार दूसरी गिरफ्तारीगोरखपुर में सीएम पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर तीन के खिलाफ दो केस दर्ज

गोरखपुरJun 11, 2019 / 12:49 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

Arrest

अरेस्ट

सीएम योगी आदित्यनाथ पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में एक नर्सिंग होम संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। गोरखपुर में यह लगातार दूसरी गिरफ्तारी है। हालांकि, चिकित्सक द्वारा यह बताया गया कि गलती से व्हाट्सअप मैसेज फारवर्ड हो गया।
यह भी पढ़ें

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का स्वागत करने पहुंचे भासपा विधायक को भाजपाइयों ने खदेड़ा

शहर के बिछिया क्षेत्र में डाॅ.रामप्रकाश यादव का नर्सिंग होम है। पुलिस को शिकायत मिली कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक पोस्ट व्हाट्सअप पर फारवर्ड किया गया है। इस आधार पर गोरखपुर पुलिस सक्रिय हो गई। तत्काल डाॅ.रामप्रकाश की डिग्रियों, नर्सिंग होम की वैधता की जांच शुरू करने के साथ उनको शाहपुर थाने ले आई। चिकित्सक द्वारा बताया गया कि गलती से कहीं से आया हुआ पोस्ट फारवर्ड हो गया है।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार, दो पर केस दर्ज


पुलिस ने जांच में पाया कि चिकित्सक की मोबाइल से ही पोस्ट डाले गए हैं। इनको आधार बनाते हुए पुलिस ने सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने पर सुसंगत धाराओं व आईटी एक्ट के तहत केस पंजीकृत कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि गोरखपुर के गोला क्षेत्र के रहने वाले पीर मोहम्मद व इसी क्षेत्र के धर्मवीर भारती के खिलाफ भी पुलिस ने कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर केस दर्ज किया था। पीर मोहम्मद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन बताया जा रहा है कि धर्मवीर भारती विदेश में होने की वजह से पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

यह भी पढ़ें

चारा-पानी, चिकित्सा के अभाव में मर रही ‘गौमाता’, छह दिनों में 57 मौतों के बाद भी चुप्पी


Home / Gorakhpur / सीएम योगी पर आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में डाॅक्टर गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो